Realme के Neo सीरीज का बेहतरीन 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 16GB RAM और 7000mAh बैटरी बैकअप के साथ!

Realme Neo 7 SE  5G स्मार्टफोन
Realme Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन


Electronic gadgets: Realme ने आज अपनी होम मार्केट चीन में नए ‘Neo’ स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी की ओर से Realme Neo 7 SE और realme Neo 7x मोबाइल लॉन्च कर दिए गए हैं, जो स्टाइलिश लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करते हैं। ये दोनों 5G Realme SmartPhone बड़ी बैटरी, वॉटरप्रूफ बॉडी तथा गेमिंग फीचर्स के साथ लाए गए हैं। Realme Neo 7x  की डिटेल यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। यह स्मार्टफोन चाइना में Blue Mecha (नीला), White Winged God of War (सफेद) और Dark Armored Cavalry (ग्रे) कलर में लॉन्च किया गया है। आइए Realme Neo 7 SE की प्राइस डिटेल्स और अन्य फीचर्स एवम् स्पेसिफिकेशन्स की सम्पूर्ण जानकारी आप आगे लेख में देख सकते हैं।

 Highlights  

1. Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का स्क्रीन डिस्पले।

2. Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का प्रोसेसर और परफॉर्मेंस।

3. Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का RAM और स्टोरेज।

4. Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप।

5. Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप।

6. Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का कीमत और अन्य फीचर्स।

Realme Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन
Realme Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन


Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का स्क्रीन डिस्पले:

Realme के इस Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन में आपको बहुत ही शानदार 6.78-इंच की बड़ी LTPO AMOLED, 1.5K फुल HD प्लस स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजुलेशन 1264x2780 पिक्सल है, और यह एक बेहतरीन 8T LTPO स्क्रीन है। जिस पर 6000nits की अल्ट्रा हाई पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस Realme स्मार्टफोन की डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता है। तथा यह 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 2600हर्ट्ज़ डिमिंग तथा 450ppi आउटपुट प्रदान करती है। इस स्मार्टफोन में अंडर-स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट भी मिलता है। Realme का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होता है जो डिवाइस को स्मूथ रन करने में सक्षम बनाता है। कहा जाता है कि यह धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP69 + IP68 + IP66 रेटिंग को पूरा करता है।

संबंधित खबरें  

• भारत का देसी एंटी एयर डिफेंस सिस्टम KUSHA जो S-400, आयरन डोम, और पैट्रियट को भी मात दे देगा!

• भारत का सैन्य क्षेत्र में एक बड़ा छलांग, MANPADS वायु-रक्षा प्रणाली VSHORADS का सफल परीक्षण! यह कम ऊंची उड़ान वाले विमान, ड्रोन और हेलीकॉप्टरों से मुकाबला के लिए डिज़ाइन।

• भारत के DRDO ने बनाया Micro मिसाइल सिस्टम भार्गवास्त्र जो 15 किमी के रेंज में ड्रोन या कोई भी ऑब्जेक्ट को पलक झपकते स्वाहा कर दे?

Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का प्रोसेसर और परफॉर्मेंस:

Realme के Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च हुआ है, जो Realme UI 6.0 के साथ मिलकर काम करता है। इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक के नए 4nm डाइमेंसिटी 8400-मैक्स ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है, जो 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। जिससे यह स्मार्टफोन बहुत ही फॉस्ट और स्मूथ प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। इस हैंडसेट में एयरफ्लो कोल्ड फ्रंट कूलिंग सिस्टम और थर्मल मैनेजमेंट के लिए 7,700mm स्क्वायर VC हीट डिसिपेशन एरिया है। जो स्मार्टफोन को मैनेज करता है कि यह हैंडसेट ओवरहीटिंग नहीं हो सके। वहीं इस डिवाइस उपयोगकर्ता को बेहतरीन ग्राफिक्स अनुभव के लिए इस नए Realme मोबाइल फोन में Mali-G720 GPU मौजूद है।

Realme Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन
Realme Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन


Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का RAM और स्टोरेज:

Realme के इस Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन को चीन में चार RAM मॉडल्स में लॉन्च किया गया है।यह Realme 5G स्मार्टफोन LPDDR5X RAM और UFS4.0 Storage तकनीक पर काम करता है। जो इस प्रकार है।

1. 8GB RAM और 256GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ 

2. 12GB RAM और 256GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ 

3. 12GB RAM और 512GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ 

4. 16GB RAM और 512GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ  

यह मोबाइल 12GB डायनामिक RAM एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल RAM के साथ मिलकर इसे 28GB RAM (16GB+12GB) की ताकत देती है।

Vivo का शानदार धमाका! बजट फ्रेंडली सेगमेंट में बेहतरीन स्मार्टफोन के साथ एंट्री !

Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप:

फोटोग्राफी के लिए Realme Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर LED फ्लैश से लैस 50MP का OIS सेंसर दिया गया है। यह Sony IMX882 लेंस है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 8MP Ultra wide एंगल लेंस मिलता है। जो बहुत ही शानदार HDR क्वालिटी फोटो शूट करने और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम बनाता है। वहीं बेहतरीन सेल्फी और शानदार वीडियो कॉलिंग के लिए इस Realme के Neo 7 SE स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo ने लाया अपना सबसे बेहतरीन और शानदार लुक वाला स्मार्टफोन, Vivo X200 Pro Mini!

Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप:

पावर बैकअप के लिए Realme Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन को बहुत तगड़ी 7,000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि 5 साल तक इस्तेमाल करने के बाद भी इसकी बैटरी हेल्थ 80% से कम नहीं आएगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 80W का फ्लैश चार्ज तकनीक दी गई है। Realme की मानें तो यह मात्र 23 मिनट में स्मार्टफोन को 0 से 50% चार्ज कर सकती है।

Realme Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन
Realme Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन


Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का कीमत और अन्य फीचर्स:

Realme Neo 7 SE 5G स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो यह डिवाइस चार वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है, और इसके कीमत भी चाइना एवम् भारतीय रुपए में चार तरह के है। जो नीचे क्रमशः दिए गए हैं।

8GB RAM+256GB Storage–1799 युआन (लगभग ₹21590)

12GB RAM+256GB Storage–1899 युआन (लगभग ₹22890)

12GB RAM+512GB Storage–2199 युआन (लगभग ₹26490)

16GB RAM+512GB Storage–2499 युआन (लगभग ₹29990)

यह Realme स्मार्टफोन IP69, IP68 और IP66 सर्टिफाइड है, जिसे कंपनी ‘फुल वॉटरप्रूफ’ कह रही है। स्मार्टफोन में Sky Communication System 2.0 तकनीक दी गई है, जो नो नेटवर्क में इसे सेटेलाइट से कनेक्ट कर सकती है। हैवी गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें Airflow Cold Front Cooling टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके साथ मौजूद GT Performance Engine मोबाइल गेम के दौरान फ्रेम रेट गिरने से रोकता है। 

Conclusion:

Realme ने Neo 7 SE स्मार्टफोन को बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8400 मैक्स चिपसेट पर आधारित 3.25GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में बेहतरीन 6.76" का LTPO AMOLED का फुल हाइ डेफिनेशन प्लस स्क्रीन, जो बहुत ही सुन्दर और आंखों को सुकून देने वाला डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन चार तरह के RAM वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है, जो इसे और भी लाजवाब बनाते हैं। इसका कैमरा सेटअप भी शानदार है, और इसका बैटरी बैकअप की बात ही निराला है, क्योंकि इस रेंज के स्मार्टफोन में ऐसा जबरदस्त पॉवर फुल 7,000mAh बैटरी बैकअप मिलना मुश्किल है। कुल मिलाकर ओवरऑल यह स्मार्टफोन एक पैसा वसूल फोन होने वाला है।

डिस्क्लेमर: यह लेख इंटरनेट पर आधारित है। इस लेख में दी गई जानकारियों का 100 प्रतिशत सही होने की गारंटी नहीं दी जा सकती है। कृपया फोन लेने के समय खुद से जांच कर ले।

Comments