₹10,000 से कम बजट में आते हैं, ये बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, फीचर्स भी हैं कमाल और शानदार!

Electronic gadgets: 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट में अब POCO C75 का नाम भी शामिल हो गया है। खास बात ये है कि ये ₹10,000 रुपए से कम की कीमत में आया है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इस रेंज में और कौन-कौन से बेस्ट 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। तो आइए आपको जानकारी देते है, इस रेंज के टॉप 5 स्मार्टफोन की!

Top 5 Best 5G Smartphone Under ₹10,000: 

देश में ₹10,000 रुपए से कम कीमत वाले स्मार्टफोन का एक बड़ा मार्केट है। जिसमे 4G स्मार्टफोन की बहुत बड़ी रेंज और विकल्प मौजूद है, लेकिन 5G सेगमेंट में लिमिटेड संख्या में ही स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल में इस रेंज के बजट मे स्मार्टफोन की इस कैटेगरी में Poco C75 5G और Moto G35 जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। भारत अब 5G पर मूव कर रहा है। Poco C75 5G फोन के बारे में कंपनी का दावा है कि ये देश का सबसे अफॉर्डेबल 5G फोन है। 5G टेक्नोलॉजी आपको बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी और लाइटनिंग फास्ट स्पीड देती है।

  Highlights   

1. POCO C75 5G स्मार्टफोन का फुल विवरण।

2. Moto G35 5G स्मार्टफोन का फुल विवरण।

3. Realme C61 5G स्मार्टफोन का डिटेल जानकारी।

4. Lava Blaze2 5G स्मार्टफोन का फुल विवरण।

5. Redmi A4 5G स्मार्टफोन का विस्तृत जानकारी।

₹10,000 से कम बजट में आते हैं, ये बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, फीचर्स भी हैं कमाल और शानदार!
POCO C75 5G स्मार्टफोन 

1. POCO C75 5G: इस फोन को ₹7,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें Snapdragon 4s Gen2 5G  Processor दिया गया है। मेन रीयर कैमरा 50 मेगापिक्सल, सपोर्ट कैमरा 1.8 मेगापिक्सल और आगे सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें सोनी का कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 5160mAh की बैटरी है, जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है। ये स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट मेमोरी सेटअप के साथ आता है।

 संबंधित खबरें 

1. क्या है भारत का मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) "पिनाका" जो पूरी दुनिया को दीवाना बना रहा है?

2. अमेरिका, चीन और उत्तर कोरिया ने बनाए तीन अनोखे हथियार जिसे देख कर पूरी दुनिया हो गई दंग!

3. भारत ने D-4 नामक बहुत ही ‘शक्तिशाली’ एंटी-ड्रोन सिस्टम लॉन्च किया, विशेषज्ञ ने बताया कि यह देश और सेना के लिए कैसे होगा गेम चेंजर?

iQOO का नया हाई-परफॉरमेंस स्मार्टफोन iQOO Neo 10R भारत में लॉन्च, 144Hz डिस्प्ले, 90FPS गेमिंग और भी बहुत कुछ!

₹10,000 से कम बजट में आते हैं, ये बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, फीचर्स भी हैं कमाल और शानदार!
Moto G35 5G स्मार्टफोन 

2. Moto G35 5G: ये स्मार्टफोन पोको के फोन को टक्कर देने का काम करता है। Moto G35 5G स्मार्टफोन, इसे भी हाल में ही लॉन्च किया गया है। इसमें  की बैटरी 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें Unisoc T760 Processor दिया गया है। मेमोरी के मामले में ये 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट मेमोरी सेटअप के साथ आता है। कैमरा के लेवल पर इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रीयर मेन कैमरा और सपोर्ट कैमरा 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड दिया गया है। और आगे 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी कीमत ₹9,999 रुपए है।

Xiaomi के नए फोन का धांसू लुक हुआ लीक, 6000mAh बैटरी के साथ मिल सकता है, 200MP का कैमरा सेटअप!

₹10,000 से कम बजट में आते हैं, ये बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, फीचर्स भी हैं कमाल और शानदार!
Realme C61 5G स्मार्टफोन 

3. Realme C61 5G: इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 2024 में ही लॉन्च किया है। इसमें Unisoc T612 Processor दिया गया है। ये स्मार्टफोन टॉप वैरिएंट में 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट मेमोरी सेटअप के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है। मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा सेटअप है। और आगे में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत ₹8,999 रुपए है।

Redmi ने लॉन्च किया अपना बेहतरीन फोन Redmi Note 15 Pro Max 5G स्मार्टफोन, 6,000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जर के साथ!

₹10,000 से कम बजट में आते हैं, ये बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, फीचर्स भी हैं कमाल और शानदार!
Lava Blaze2 5G स्मार्टफोन 

4. Lava Blaze2 5G: ये स्मार्टफोन भी ₹10,000 रुपए की रेंज में मिलने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन में से एक है। इसमें आपको MediaTek Dimensity 7000 Processor मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप है। सपोर्ट कैमरा 0.8 मेगापिक्सल का सेटअप दिया गया है। जबकि आगे में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसका टॉप वैरिएंट 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट मेमोरी सेटअप के साथ आता है। इसकी कीमत ₹9,499 रुपए है।

भारत का सबसे बेहतरीन सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल "ब्रह्मोस" जिसको खरीदने के लिए कई देश लाइन में खड़े!

₹10,000 से कम बजट में आते हैं, ये बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, फीचर्स भी हैं कमाल और शानदार!
Redmi A4 5G स्मार्टफोन 

5. Redmi A4 5G: यह स्मार्टफोन भी ₹10,000 रुपए से कम कीमत की रेंज में उपलब्ध है। Redmi A4 5G स्मार्टफोन में Poco C75 5G की तरह ही Snapdragon 4s Gen2 Processor है। इसमें मेन रीयर कैमरा 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है। और सपोर्ट कैमरा 1.8 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए आगे में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये 4GB RAM के साथ 64GB और 128GB इंटरनल मेमोरी ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 5,160mAh की बैटरी है। इसकी कीमत ₹8,948 रुपए से शुरू होती है।

Disclaimer: यह लेख इंटरनेट पर आधारित है, इसलिए इस लेख में दी गई जानकारी 100 प्रतिशत सही नहीं हो सकती है। कृपया फोन लेने के समय खुद से जांच कर ले।

Comments