![]() |
LAVA Bold 5G स्मार्टफोन |
₹10,499 रुपये में 64MP कैमरा, 3D Curved AMOLED स्क्रीन और 5,000mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन! 8 अप्रैल को हुआ इंडिया में लॉन्च.....
Electronic gadgets: भारत के स्वदेशी मोबाइल कंपनी LAVA ने एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर बाजार में आ रही है, जो काफी दमदार फीचर्स के साथ आता है। और जो सस्ता मोबाइल चलाने वालों को काफी ज्यादा पसंद आ सकता है। ब्रांड की ओर से 8 अप्रैल को LAVA Bold 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया है। यह एक बहुत ही सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा जो कम कीमत में 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 3D कर्व्ड स्क्रीन और 16MP सेल्फी कैमरा प्रदान करेगा। इसमें आपको बेहतरीन डिजाइन और दूसरे फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको लो बजट 5G स्मार्टफोन LAVA Bold 5G स्मार्टफोन के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देते हैं। पूरी डिटेल्स आप आगे पढ़ भी सकते हैं।
संबंधित खबरें
• भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित, दुश्मनों का काल "दुर्गा" लेजर वेपन!
• भारत ने विकसित किया अपना पहला हाइपरसोनिक स्पीड वाला लॉन्ग रेंज एंटी-शिप मिसाइल "ब्रह्मास्त्र"!
![]() |
LAVA का Bold 5G स्मार्टफोन |
LAVA Bold 5G स्मार्टफोन का लॉन्च डेट:
LAVA Bold 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन्स:
✅ 6.67″ 3D Curved AMOLED Display
✅ MediaTek Dimensity 6300
✅ 8GB RAM + 128GB Storage
✅ 64MP AI Sony Camera
✅ 16MP Selfie Camera
✅ 33W 5,000mAh Battery
LAVA Bold 5G स्मार्टफोन का स्क्रीन डिस्प्ले:
LAVA Bold 5G स्मार्टफोन का प्रोसेसर :
LAVA Bold 5G फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लाया जाएगा। यह 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2GHz से लेकर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। LAVA Bold 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि इस 5G स्मार्टफोन में 2 जेनरेशन की OS अपडेट मिलेगी। यानी यह LAVA स्मार्टफोन Android 16 पर भी काम करेगा
![]() |
LAVA का Bold 5G स्मार्टफोन |
LAVA Bold 5G स्मार्टफोन का मेमोरी स्टोरेज:
LAVA Bold 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 3 वेरिएंट में लॉन्च करने वाला है जो इस प्रकार से है।
1. 8 (4+4) GB RAM और
2. 12 (6+6) GB RAM और 256GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ
3. 16 (8+8) GB RAM और 256GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ
इस स्मार्टफोन में 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन एक्सपेंडेबल RAM टेक्नोलॉजी से लैस होगा जो सभी वेरिएंट्स की फिजिकल RAM में वचुर्अल RAM जोड़कर इन्हें क्रमश: 8GB RAM (4GB+4GB), 12GB RAM (6GB+6GB) और 16GB RAM (8GB+8GB) की ताकत देगी।
LAVA Bold 5G स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप :
फोटोग्राफी के लिए सस्ते 5G स्मार्टफोन LAVA Bold के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट से लैस 64MP का मेन कैमरा दिया गया है जो Sony सेंसर है। वहीं इसके साथ एक AI लेंस भी मिलेगा। जो HDR क्वालिटी फोटो शूट करने और शानदार वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होता है। इस LAVA Bold 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट पैनल पर 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो देखने में भी लाजवाब है।
LAVA Bold 5G स्मार्टफोन का🔋बैटरी बैकअप :
LAVA Bold 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला पॉवरफुल 5,000mAh🔋बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस किफायती 5G स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है जो मात्र 40 से 45 मिनट में 100% चार्ज कर देता है।
LAVA Bold 5G स्मार्टफोन का प्राइस और उपलब्धता:
LAVA Bold 5G स्मार्टफोन को लो बजट सेग्मेंट में उतारा जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹11 हजार रुपये से कम रखी जाएगी। कंपनी ने बता दिया है कि 8 अप्रैल को यह सस्ता 5G स्मार्टफोन लगभग ₹10,499 रुपये में बिकेगा। यह स्मार्टफोन का स्पेशल लॉन्च प्राइस होगा जिसमें डिस्काउंट भी शामिल होगा यानी बाद में LAVA Bold 5G स्मार्टफोन का रेट बढ़ सकता है। यह स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत हो सकती है जिसमें 4GB RAM मिलेगी।
Disclaimer: यह लेख इंटरनेट पर आधारित है। इस लेख में दी गई जानकारियों का 100 प्रतिशत सही होने की गारंटी नहीं दी जा सकती है। कृपया स्मार्टफोन लेने के समय खुद से जांच कर ले।