Electronic gadgets: 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट में खास बात ये है, कि ये स्मार्टफोन ₹10,000 से ₹12,000 बजट में आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इस रेंज में और कौन-कौन से बेस्ट 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। तो आइए आपको जानकारी देते है इस रेंज के टॉप 5G स्मार्टफोन की!
Top 5 Best 5G स्मार्टफोन ₹10,000 से ₹12,000 के बजट में:
देश में ₹10,000 रुपए से ₹12,000 रुपए के कीमत वाले स्मार्टफोन का एक बड़ा मार्केट है। जिसमे 4G स्मार्टफोन की बहुत बड़ी रेंज और विकल्प मौजूद है, लेकिन 5G सेगमेंट में लिमिटेड संख्या में ही स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल में इस रेंज के बजट मे स्मार्टफोन की इस कैटेगरी में बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। भारत अब 5G पर मूव कर रहा है। 5G टेक्नोलॉजी आपको बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी और लाइटनिंग फास्ट स्पीड देती है।
Highlights
• Xiaomi का बेहतरीन स्मार्टफोन Redmi 13C 5G।
• Realme का शानदार Narzo 60 X 5G स्मार्टफोन।
• Lava का शानदार Lava Storm 5G स्मार्टफोन।
• POCO ने लॉन्च किया Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन।
• iQOO का बहुत ही शानदार Z9 Lite 5G स्मार्टफोन।
1. Xiaomi का बेहतरीन Redmi 13C 5G स्मार्टफोन:
![]() |
Redmi 13C 5G स्मार्टफोन |
Xiaomi के इस Redmi 13C 5G स्मार्टफोन को ₹11,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन मे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला मीडिया टेक डायमेंसिटी 6100+5G soc चिपसेट दिया गया है। इसमें 2.2Ghz क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो इस स्मार्टफोन को बहुत ही फास्ट और स्मूथ प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। इस स्मार्टफोन में मेन रीयर में 50MP डुअल AI कैमरा सेटअप दिया गया है, जो HDR क्वालिटी फोटो शूट करने और वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। आगे सेल्फी के लिए और वीडियो कॉलिंग 5MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही 5000mAh की बैटरी है, जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है। ये स्मार्टफोन 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट मेमोरी सेटअप के साथ आता है।
संबंधित खबरें
1. भारत का सबसे बेहतरीन सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल "ब्रह्मोस" जिसको खरीदने के लिए कई देश लाइन में खड़े!
2. आत्मनिर्भरता में तेज़ी: ज़ोरावर टैंक के उच्च-ऊंचाई परीक्षणों के पीछे की सफलता की कहानी
2. Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफोन:
![]() |
Realme Narzo 60 X 5G स्मार्टफोन |
इस फोन को ₹11,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें Medi jia Tec Dimensity 6100+5G soc चिपसेट 2.2 Ghz Octa core Processor दिया गया है। मेन रीयर कैमरा 50 मेगापिक्सल डुअल AI है। आगे सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। साथ ही 5000mAh की बैटरी है, जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। जो 45 से 50 मिनट में फुल चार्ज करता है।ये स्मार्टफोन 4GB, 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट मेमोरी सेटअप के साथ आता है।
Vivo ने लाया अपना सबसे बेहतरीन और शानदार लुक वाला स्मार्टफोन, Vivo X200 Pro Mini!
3. Lava Storm 5G स्मार्टफोन:
![]() |
Lava Storm 5G स्मार्टफोन |
इस फोन को 10,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें Media Tec Dimensity 6080 5G चिपसेट 2.4 Ghz Octa core Processor दिया गया है। मेन रीयर कैमरा 50 मेगापिक्सल और सपोर्ट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है। जो HD क्वालिटी फोटो या वीडियो के लिए बेहतर है। आगे सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। साथ ही 5000mAh की बैटरी है, जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग जो 82 मिनट में फुल चार्ज करता है। ये स्मार्टफोन 8GB+8GB RAM और 128GB इनबिल्ट मेमोरी सेटअप के साथ आता है।
4. POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन:
![]() |
POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन |
इस फोन को ₹10,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें Snapdragon 4 gen 2 5G चिपसेट दिया गया है। 6.79 स्क्रीन 90hz रिफ्रेश रेट है। मेन रीयर कैमरा 108MP+2MP डुअल AI से लैस है। जो HDR क्वालिटी फोटो या वीडियो के लिए बेहतर है। आगे सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। साथ ही 5030mAh की बैटरी है, जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। ये स्मार्टफोन 6GB, 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट मेमोरी सेटअप के साथ आता है।
5. iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन:
![]() |
iQOO Z 9 Lite 5G स्मार्टफोन |
इस फोन को ₹11,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें Snapdragon 6 gen 1 5G चिपसेट 1.8Ghz Octa core processor दिया गया है। मेन रीयर कैमरा 50 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सेल डुअल कैमरा से लैस है। जो HD क्वालिटी फोटो या वीडियो के लिए बेहतर है। आगे सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। साथ ही 6000 mAH की बैटरी है, जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग है। ये स्मार्टफोन 6GB, 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट मेमोरी सेटअप के साथ आता है।
Disclaimer: यह लेख इंटरनेट पर आधारित है, इसलिए इस लेख में दी गई जानकारी 100 प्रतिशत सही नहीं हो सकती है। कृपया फोन लेने के समय खुद से जांच कर ले।