6000mAh बैटरी वाला Realme का Neo सीरीज के 5G स्मार्टफोन होने वाला है लॉन्च, इसमें मिलेगा शानदार OLED स्क्रीन!

 

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन
Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन

Electronic gadgets: Realme कंपनी टेक मंच पर अपनी Neo सीरीज का विस्तार करने जा रही है। ब्रांड की ओर से Realme Neo 7 SE और Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन लाए जा रहे हैं, जो इस सप्ताह चीन में लॉन्च होंगे। बीते दिनों जहां Realme Neo 7 SE  की डिटेल्स सामने आई थी, वहीं अब Realme Neo 7x 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले इंटरनेट पर लीक हो गई है। यह बड़ी बैटरी वाला 5G फोन होगा जिसकी जानकारी आपको विस्तार से दिया गया है, जिसको आप आगे पढ़ सकते हैं।

 Highlights  

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन का स्क्रीन डिस्पले।

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन का प्रोसेसर और प्रदर्शन।

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन का RAM और स्टोरेज।

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप। 

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप।

Vivo का शानदार धमाका! बजट फ्रेंडली सेगमेंट में बेहतरीन स्मार्टफोन के साथ एंट्री !

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन का स्क्रीन डिस्पले:

लीक में सामने आई डिटेल्स की बात करें तो Realme Neo 7x 5G स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच की OLED पैनल पर बनी बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल सूत्रों के मुताबिक स्क्रीन डिस्प्ले साईज तो यही सामने निकल कर आई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह मोबाइल 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। Realme Neo7x 5G फोन की टीज़र इमेज में यह भी साफ हो गया है कि यह IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग वाला स्मार्टफोन होगा। यह सर्टिफिकेशन फोन को डस्टप्रूफ व वॉटरप्रूफ दर्शाता है जो इसे मिट्टी व पानी से काफी हद तक सुरक्षित रख सकता है।

 संबंधित खबरें  

1. यूनाइटेड एविएशन कोऑपरेशन (UAC) ने आधिकारिक तौर पर भारत को SU-57 के सह-उत्पादन के पुष्टि की!

2. भारत में HAMMER हथियार के निर्माण के लिए फ्रांस के Safran और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के बीच साझेदारी की घोषणा!

3. अमेरिका का सबसे खतरनाक फाइटर जेट F-35 नहीं, बल्कि F-22 रैप्टर है। जो दुनिया के किसी देश के पास नहीं?

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन
Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन का प्रोसेसर और प्रदर्शन:

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8400-Max चिपसेट इस्तेमाल कर लॉन्च हो सकता है। या फिर क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 6 जेन 4 ऑक्टा-कोर प्रोेसेसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है, जो 1.8GHz से लेकर 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। इस स्मार्टफोन में Realme UI 6.0 मिल सकता है।

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन का RAM और स्टोरेज: 

Realme का नया Neo7x 5G स्मार्टफोन को चीन में तीन RAM मॉडल्स में लाया गया है, जो इस प्रकार है।

1. 6GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ 

2. 8GB RAM और 256GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ 

3. 12GB RAM और 512GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ 

 कंपनी इस Neo7x 5G स्मार्टफोन को तीन ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं Realme Neo 7x 5G स्मार्टफोन में एक्सपेंडेबल RAM टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी।

भारत का देसी एंटी एयर डिफेंस सिस्टम KUSHA जो S-400, आयरन डोम, और पैट्रियट को भी मात दे देगा!

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप: 

फोटोग्राफी के लिए Realme के Neo7x 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जो बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला पॉवरफुल कैमरा होगा। इसके बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 2MP सेकेंडरी लेंस मिलने की उम्मीद है। जो HDR क्वालिटी फोटो शूट करने और वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस Realme 5G स्मार्टफोन में 16MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

Realme Neo7x 5G स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप:

Realme के इस Neo 7x 5G की तगड़ी बैटरी स्मार्टफोन की बड़ी USP होगी। इस मोबाइल को पावर बैकअप के लिए 6,000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल चार्जिंग तकनीक तो सामने नहीं आई है लेकिन कंपनी ने यह जरूर कहा है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद Neo7x की थिकनेस सिर्फ 7.97mm होगी।

डिस्क्लेमर: यह लेख इंटरनेट पर आधारित है। इस लेख में दी गई जानकारियों का 100 प्रतिशत सही होने की गारंटी नहीं दी जा सकती है। कृपया फोन लेने के समय खुद से जांच कर ले।

Comments