![]() |
Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन |
Electronic gadgets: Realme ने नया मिड रेंज डिवाइस लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में आपको 32MP का बेहतरीन सेल्फी कैमरा और 5200mAh की पॉवरफुल बैटरी बैकअप मिलती है। Realme 14 Pro Lite 5G कंपनी की 14 Pro सीरीज का सबसे सस्ता हैंडसेट है। कंपनी ने इस डिवाइस को मिड रेंज बजट में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Android 15 के साथ आता है, इसमें हाइपर इमेज प्लस कैमरा सिस्टम मिलता है। इस फीचर की मदद से स्मार्टफोन विभिन्न मोड्स में क्लिक की गई फोटोज को एन्हांस करता है। आइए जानते हैं, इस Realme के 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से।
Highlights
• Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन
• Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का स्क्रीन डिस्प्ले
• Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का प्रोसेसर और प्रदर्शन
• Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का RAM और स्टोरेज
• Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप।
![]() |
Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन |
Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन:
1. भारत ने विकसित किया अपना पहला हाइपरसोनिक स्पीड वाला लॉन्ग रेंज एंटी-शिप मिसाइल "ब्रह्मास्त्र"!
![]() |
Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन |
Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का स्क्रीन डिस्प्ले:
Realme ने अपने इस 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला डिस्प्ले दिया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7" इंच का AMOLED, 1B colors स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो 600 nits (typ), 1200 nits (HBM), 2000 nits तक का पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल और 394ppi कलर डेंसिटी है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.6% है। यह HDR इमेज को सपोर्ट करने वाला, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन वाला डिस्प्ले है।
6000mAh का पॉवरफुल बैटरी के साथ Realme का मिड रेंज बजट के शानदार स्मार्टफोन लॉन्च
Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का प्रोसेसर और प्रदर्शन:
यह Realme का स्मार्टफोन बहुत ही शानदार और फास्ट प्रदर्शन करने वाला क्वालकॉम SM7435-AB स्नैपड्रेगन 7s जेन 2 (4nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो 2.4 GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर आधारित है। यह OS Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जिससे यह स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा स्मूथ और फास्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। इसमें ग्राफिक्स के अनुभव प्रदान करने के लिए Adreno 710 जीपीयू का उपयोग किया गया है।
6000mAh🔋पावरफुल बैटरी,140MP कैमरा के साथ लॉन्च, Realme 14 Pro प्लस स्मार्टफोन!
Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का RAM और स्टोरेज:
Realme का यह 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध कराया है, जो इस प्रकार है।
1. 8GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ
2. 8GB RAM और 256GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ
Realme ने इस स्मार्टफोन में आपको मेमोरी स्टोरेज बढ़ाने के लिए कोई अलग से मेमोरी स्लॉट लगाने की अनुमति नहीं दी गई है।
![]() |
Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन |
Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप:
Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप:
Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का कीमत:
Realme 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट का कीमत क्रमशः लोवर वेरिएंट की कीमत ₹21,870 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत ₹23,999 रुपया है। Realme के 14 Pro Lite वर्जन को आप दो कलर ऑप्शन, ग्लास पर्पल और ग्लास गोल्ड में खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन आपको Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन का अन्य फीचर्स:
इस डिवाइस में NextAI फीचर्स भी हैं, जिसमें AI Smart Removal फीचर शामिल है। कनेक्टिविटी के लिहाज से, डिवाइस में डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, और USB-C 2.0 पोर्ट है। ये डिवाइस IP65 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। स्मार्टफोन में ग्राहकों को 8GB तक डायनामिक RAM एक्सपैंशन सपोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, USB-C 2.0 पोर्ट, डुअल स्पीकर्स, IP65 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Disclaimer: यह लेख इंटरनेट पर आधारित है। इस लेख में दी गई जानकारियों का 100 प्रतिशत सही होने की गारंटी नहीं दी जा सकती है। कृपया फोन लेने के समय खुद से जांच कर ले।
Comments
Post a Comment