₹3,850 सस्ता हुआ Samsung का 5G, 16GB RAM,6000mAh🔋बैटरी वाला स्मार्टफोन !

₹3,850 सस्ता हुआ Samsung का 5G, 16GB RAM,6000mAh🔋बैटरी वाला स्मार्टफोन !
Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन 

Electronic gadgets: हमलोग स्मार्टफोन का यूज आज के समय में बहुत ज्यादा करते है, और ₹15 से ₹16 हजार रुपये में एक बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए के बेस्ट डील है। Flipkart की सेल में Samsung का यह Galaxy M33 बड़ा बैटरी वाला स्मार्टफोन पर शानदार छूट पर मिल रहा है। Flipkart इस स्मार्टफोन को सेल में ₹3,850 रुपये सस्ते में बेच रहा है। तो चलिए पूरी डिटेल में बताते हैं, आपको इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले शानदार एवम् तगड़ी छूट के बारे में ?

Highlights 

Samsung Galaxy M33 5G पर तगड़ी छूट।

• Samsung Galaxy M33 5G में मिलेंगे ये शानदार डिस्प्ले 

Samsung Galaxy M33 5G का प्रोसेसर और कैमरा सेटअप 

Samsung Galaxy M33 का बैटरी बैकअप।

संबंधित खबरें:

• Tejas ने पहली परीक्षण उड़ान 25 साल पहले भरी, परन्तु अमेरिकी इंजन के इंतजार में प्रोजेक्ट अटका पड़ा, क्या अमेरिका उसे उड़ने देगा?

• Honda ने लॉन्च किया 80KM रेंज वाली अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, Honda QC1!

• भारत का सुपरसोनिक फाइटर जेट, AI और स्टेल्थ तकनीक से लैस, पांचवीं पीढ़ी का AMCA Fighter Jet!

Samsung Galaxy M33 5G पर तगड़ी छूट:

₹3,850 सस्ता हुआ Samsung का 5G, 16GB RAM,6000mAh🔋बैटरी वाला स्मार्टफोन !
Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन 
Samsung Galaxy M33 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है इस फोन को कंपनी ने ₹20,499 रुपए में लॉन्च किया है। लेकिन लिमिटेड ऑफर्स के तहत आपको यह स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम यहां Galaxy M33 के 8GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की बात कर रहे है, यह स्मार्टफोन अभी ₹16,649 रुपये में बेचा जा रहा है। इस के साथ ही BOB कार्ड से फोन को खरीदने पर आपको ₹750 रुपए का अतिरिक्त छूट भी मिल जाएगा।

दुनिया के सारे मैनेजमेंट अचंभित? विश्वगुरु भारत मे सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होने जा रहा है, प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ-2025 में !

Samsung Galaxy M33 5G का शानदार डिस्प्ले:

₹3,850 सस्ता हुआ Samsung का 5G, 16GB RAM,6000mAh🔋बैटरी वाला स्मार्टफोन !
Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन 

Samsung के इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच की Full HD प्लस LCD स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 5 दिया गया है। जो इस स्मार्टफोन को बहुत ही ज़बरदस्त मजबूती प्रदान करता है। इस फोन में आपको RAM प्लस फीचर भी मिलेगा। यह स्मार्टफोन जरूरत पड़ने पर फोन की टोटल RAM को 16GB तक का कर देता है। जो इस स्मार्टफोन को बहुत ही स्मूथ और फास्ट चलाता है। इस स्मार्टफोन की मेमरी को आप micro SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

भारत के DRDO ने बनाया Micro मिसाइल सिस्टम भार्गवास्त्र जो 15 किमी के रेंज में ड्रोन या कोई भी ऑब्जेक्ट को पलक झपकते स्वाहा कर दे?

Samsung Galaxy M33 5G का प्रोसेसर और कैमरा: 

₹3,850 सस्ता हुआ Samsung का 5G, 16GB RAM,6000mAh🔋बैटरी वाला स्मार्टफोन !
Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन 

इस फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में Exynos 1280 (5nm) चिपसेट के साथ 2.4Ghz ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। जो Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होता है। जिससे डिवाइस फास्ट रन करता है। इस स्मार्टफोन में खास क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस मिलता है। जो HD क्वालिटी फोटो और वीडियो लेने में सक्षम है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है। ऑटो-डेटा स्विचिंग फीचर वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0, 3.5mm हेडफोन जैक और Bluetooth 5.1 जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं।

 Russia की Oreshnik मिसाइल का रहस्य क्या है, क्यों American Scientist भी नहीं खोज पा रहे इसकी काट?

Samsung Galaxy M33 का बैटरी बैकअप:

₹3,850 सस्ता हुआ Samsung का 5G, 16GB RAM,6000mAh🔋बैटरी वाला स्मार्टफोन !
Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन 

Samsung ने अपने इस Galaxy M33 स्मार्टफोन में लंबी चलने वाली 6,000mAh के शानदार बैटरी बैकअप दिया है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस चार्जर के साथ आता है। जो इस स्मार्टफोन को बहुत जल्दी और फास्ट चार्ज करने में मदद करती है। 

Samsung Galaxy M33 का अन्य फीचर्स:

Samsung के इस स्मार्टफोन में आपको Fingerprint सेंसर फोन के साइड में दिया गया है। और इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct और Bluetooth 5.1, A2DP, LE भी दिया गया है। इसमें accelerometer, gyro और GPS सेंसर भी दिया गया है।

Disclaimer: यह लेख इंटरनेट पर आधारित है, इस लेख में दी गई जानकारी 100 प्रतिशत सही नहीं हो सकती है। कृपया फोन लेने के समय खुद से जांच कर ले।

Comments